{“_id”:”671887d3d584d532bb0093c7″,”slug”:”hpu-shimla-will-conduct-pg-degree-and-diploma-course-examinations-in-november-2024-10-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HPU: पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं नवंबर में, एमए अंग्रेजी-एमकॉम चौथे सेमेस्टर का परिणाम घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचपीयू स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम ऑड सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में करवाएगा।
(सांकेतिक) – फोटो : Freepik
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम ऑड सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में करवाएगा। नवंबर में ही दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सीडीओई के पीजी डिग्री कोर्स के जनवरी बैच की रेगुलर और री-अपीयर, ईवन सेमेस्टर की री- अपीयर परीक्षाएं होंगी। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि pgexams.hpushimla.in के माध्यम से छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं। सत्र 20222-23 और इसके बाद पंजीकृत विद्यार्थी nexams.hpushimla.in पोर्टल के माध्यम से फार्म भरें। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद विवि के सहायक कुलसचिव एग्जाम टू के पास हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी। संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, निदेशकों को परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र की पात्रता, हाजिरी सहित हर तरह की पात्रता को वेरिफाई करना होगा। पुराने विद्यार्थियों के लिए विवि की वेबसाइट पर पीजी परीक्षा फार्म उपलब्ध रहेंगे। 11 नवंबर के बाद लेट फीस लगेगी।