Hpu Shimla: The Result Of The First Year Of The Bachelor’s Degree Course Will Be Declared Soon – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री कोर्स के बीएससी, बी कॉम प्रथम वर्ष के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। उससे पहले स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। आने वाले एक सप्ताह में इन दोनों कक्षाओं और इसके बाद बीए प्रथम वर्ष का परिणाम विवि घोषित कर सकता है। विश्वविद्यालय के यूजी प्रथम वर्ष के करीब 28 हजार विद्यार्थियों की दो लाख 56 हजार में से करीब 2 लाख 28 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
Trending Videos
शेष कार्य के दो तीन दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। विवि प्रशासन की ओर से विवि से संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों से अपने छात्र छात्राओं की इंटरनल असेस्मेंट, प्रैक्टिकल के अवार्ड एंटर करने और उसे जल्द वेरिफिकेशन को लेकर ई-मेल के माध्यम से सहयोग मांगा गया है। कॉलेजों से कल तक बी कॉम और बीएससी, इसके बाद बीए प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के अवार्ड ऑनलाइन वेरिफाई करने को कहा गया है।
कॉलेजों को चेताया गया है कि यदि वे अवार्ड समय से वेरिफाई नहीं करते, तो छात्रों के अधूरे परिणाम के लिए कॉलेज जिम्मेदार होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने माना कि स्नातक डिग्री कोर्स बीएससी, बी कॉम का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और परिणाम लगभग तैयार है। कुछ कॉलेजों के इंटरनल असेस्मेंट के अवार्ड कॉलेजों से ऑनलाइन वेरिफाई नहीं हुए हैं। ऐसे कॉलेज मंगलवार तक हर हाल में इन्हें वेरिफाई करना सुनिश्चित करें, जिससे पूरे परिणाम घोषित हो और छात्र छात्राओं को नतीजों को लेकर कोई परेशानी पेश न आए।