Hpu Shimla Teachers Found Absent From Exam Duty University Took Strict Cognizance – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल और अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम के एक जुलाई को विवि की परीक्षा में विवि परिसर के परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण में कुछ शिक्षक परीक्षा में इनविजिलेटर की ड्यूटी से नदारद पाए, उनकी जगह अनधिकृत व्यक्तियों को ड्यूटी पर पाए जाने पर कड़ा संज्ञान लिया है।
प्रति कुलपति ने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को आदेश दिए हैं कि शिक्षकों को ही इनविजिलेटर की ड्यूटी पर तय किए रोस्टर के अनुसार लगाया जाए। विशेष स्थितियों में ही गेस्ट फैकल्टी या रेगुलर पीएचडी शोधार्थी ड्यूटी देंगे। इनविजिलेटर परीक्षा केंद्रों में किसी भी सूरत में मोबाइल फोन या पढ़ाई से संबंधित सामग्री लेकर नहीं जाएंगे। प्रो. वर्मा ने कहा कि इन आदेशों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वीरवार को प्रति कुलपति और इन अधिकारियों की परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण कर केंद्र अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए। उन्हें चेताया कि परीक्षा संचालन में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।