Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Hpu Shimla: Roll Number Will Be Available After Internal Assessment Cca Entry On The Exam Portal – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Tue, 12 Nov 2024 10:38 AM IST

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से जारी किए गए निर्देशों में साफ कहा गया है कि हर छात्र के सीसीए और इंटरनल असेसमेंट की ऑनलाइन  एंट्री और प्राचार्य से उसकी वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा के सॉफ्टवेयर में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जनरेट हो पाएगा।

loader

hpu shimla: Roll number will be available after internal assessment CCA entry on the exam portal

एचपीयू शिमला।
– फोटो : संवाद



विस्तार


एचपीयू की पीजी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की 18 नवंबर से परिसर आधारित कोर्स और प्रदेश भर में 25 नवंबर से शुरू हो रही पीजी कोर्स की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट और सीसीए के अंक एंट्र करने और कॉलेज से उसकी वेरिफिकेशन होने पर ही एडमिट कार्ड ऑनलाइन जनरेट कर डाउनलोड कर पाएंगे। अवार्ड एंट्री और वेरिफिकेशन न होने पर विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और संस्थानों के निदेशकों से परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले हर हाल में हर विद्यार्थी के हर विषय के (आईए) इंटरनल असेसमेंट आंतरिक मूल्यांकन और सीसीए के अंकों की एंट्री और वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। संस्थान प्रमुख को इस एंट्री और वेरिफिकेशन के कार्य को nexams.hpushimla.in पोर्टल के माध्यम से करना होगा।

ये भी पढ़ेंNew education policy: एचपीयू ने तैयार किया चार वर्षीय यूजी कोर्स का एक साल का पाठ्यक्रम

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से जारी किए गए निर्देशों में साफ कहा गया है कि हर छात्र के सीसीए और इंटरनल असेसमेंट की ऑनलाइन  एंट्री और प्राचार्य से उसकी वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा के सॉफ्टवेयर में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जनरेट हो पाएगा। इसलिए कॉलेजों को परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले हर हाल में यह कार्य पूरा करना होगा।  उन्होंने कहा कि आईए और सीसीए अवार्ड में हर विषय के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि की एंट्री की जानी है। इसके बाद इसे कॉलेज प्राचार्य ऑनलाइन ही सत्यापित करेंगे। यह सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है। अब परीक्षा फार्म और रोलनंबर जनरेट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। अवार्ड एंट्री और वेरिफिकेशन समय से न होने पर विद्यार्थी के एडमिट कार्ड जनरेट न होने के लिए संबंधित कॉलेज जिम्मेवार होगा। 18 हजार से अधिक विद्यार्थी 46 केंद्रों में पीजी की परीक्षा देंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>