Hpu Shimla: Released The First Admission Merit Of M.ed – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ. चमन लाल बंगा की ओर से जारी प्रवेश सूची में एचपीयू के शिक्षा विभाग की 50 सीटों के अलावा विवि से संबद्ध चार निजी कॉलेजों के लिए भी सीट आवंटन कर दिया गया है। आवंटन सूची वेबसाइट पर अपलोड है। सूची में शामिल छात्रों को 24 नवंबर तक ऑनलाइन तय फीस जमा करवाने को कहा गया है। तय समय सीमा में फीस जमा न करने पर सीटें मेरिट के आधार पर अगले छात्रों को आवंटित की जाएंगी।
पहली सूची में ओपन वर्ग की 10, एचपी कोटे की 22, एससी की सात, एसटी की चार, दिव्यांग श्रेणी की तीन, कल्चरल कोटे की दो और खेल कोटे की दो सीटें शामिल हैं। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 7 दिसंबर से एचपीयू ने बीएससी नर्सिंग बेसिक कोर्स के तीसरे वर्ष की अनुपूरक और चौथे वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू होंगी और 14 तक चलेंगी। चौथे वर्ष की परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेंगी।