Published On: Tue, Oct 8th, 2024

Hpu Shimla: National Youth Parliament In Hpu From 24th, Debate On Reservation – Amar Ujala Hindi News Live


HPU Shimla: National Youth Parliament in HPU from 24th, debate on reservation

एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्तूबर को युवा संसद में क्रीमीलेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक-2024 पर युवा संसद होगी। विवि का विधि विभाग पहली बार राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद करवाने जा रहा है।  इसमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर से करीब 200 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रदेश विवि और अन्य विश्वविद्यालय के दो अलग-अलग श्रेणी में पंजीकृत होने वाले स्नातक डिग्री कोर्स कर चुके छात्र इसमें भाग ले सकेंगे। प्रारंभिक राउंड, सेमीफाइनल और फिर फाइनल राउंड होगा। इसके आधार पर विजेता रहने वाले सांसद को 11,000, उपविजेता को 7,000 रुपये जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 5,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 

Trending Videos

  एक सांत्वना पुरस्कार देने के अलावा बेस्ट सांसद भी चुना जाएगा। जिसे दो हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय युवा संसद की समन्वयक प्रो. शालिनी कश्मीरिया और संयोजक यूआईएलएस के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा रहेंगे। विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी बंसल और विवि के प्रति कुलपति, विधि संकाय के डीन और विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजिंद्र वर्मा इस आयोजन के पैट्रन हैं।  युवा संसद प्रतियोगिता में स्नातक डिग्री प्राप्त कोई भी छात्र, जिसकी आयु जुलाई 2024 में 25 वर्ष हो। वह इसमें भाग ले सकता है।

प्रतिभागी विद्यार्थियों को आयोजन के एक सप्ताह पहले इसके लिए पंजीकरण करवाने के साथ ही स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी रहेगी।  जो सुबह 8:30 बजे से पहले करवाना होगा। प्रतियोगिता में सांसद हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बोल सकेंगे। पंजीकरण youthparli2024.depttoflowshpu@gmail.com  पर किया जा सकेगा। समन्वयक डाॅ. शालिनी कश्मीरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए आवेदन, पंजीकरण और इसके लिए तय की गई पात्रता संबंधित विस्तृत जानकारी विवि और विधि विभाग की वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>