Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Hpu Shimla Bsc Final Year Exam Result Declared Una College Monica Topper – Amar Ujala Hindi News Live


HPU Shimla BSc final year exam result declared Una College Monica topper

मोनिका ढिल्लो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एचपीयू ने मंगलवार को बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 89.99 फीसदी रहा है। मेरिट में बेटियों का दबदबा रहा। नौ स्थानों पर बेटियां काबिज हुई हैं। ऊना कॉलेज की मोनिका ढिल्लो 9.31 सीजीपीए के साथ मेरिट में टॉपर रही हैं। डिग्री कॉलेज सिराज लंबाथाच (मंडी) की लितेश कुमारी 9.22 सीजीपीए लेकर दूसरे और डिग्री कॉलेज संजौली शिमला के उदय सिंह 9.21 सीजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा मेरिट सूची में मैहर चंद डीएवी कॉलेज कांगड़ा की ईशानी 9.20 सीजीपीए के साथ चौथे, स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज घुमारवीं बिलासपुर की वैष्णवी शर्मा 9.14 सीजीपीए के साथ पांचवें, नगरोटा बगवां डिग्री कॉलेज की राधिका धीमान 9.11 के साथ छठे, बासा कॉलेज मंडी की अभिलाषा 9.10 के साथ सातवें, चंबा के बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत की दीपिका ठाकुर 9.05 के साथ आठवें, महाराणा प्रताप कॉलेज अंब ऊना की अनामिका परमार 9.01 के साथ 9वें और आरकेएमवी शिमला की जागृति वर्मा 8.99 सीजीपीए के साथ मेरिट में दसवें स्थान पर रहीं।

परीक्षा में कुल 4,753 विद्यार्थी अपीयर हुए। इनमें से 3,827 विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 450 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है और 242 विद्यार्थियों के परिणाम सेटल नहीं हो पाए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि घोषित किया गया परिणाम ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। इसे विद्यार्थी और संबंधित कॉलेज अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से देखकर अंक तालिका को डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने बीएससी अंतिम वर्ष के कुछ परिणाम अवार्ड न आने के कारण सेटल नहीं हो पाए हैं, जिस कारण विवि ने मेरिट फिलहाल जारी नहीं की है। यह बाद में बदल भी सकती है। परीक्षा परिणाम घोषित होने से अब बीएससी के विद्यार्थियों की पीजी कोर्स की काउंसलिंग को आवश्यक पिछली कक्षा के परिणाम की चिंता समाप्त हो गई है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>