Hpu Shimla: Application Date For Admission In Upsc Coaching Batch Extended Till 17th July – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ने यूपीएससी की काेचिंग के बैच के लिए आवेदन की समय सीमा को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। केंद्र के निदेशक प्रो. जोगिंद्र धीमान ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग के बाद यूपीएससी की कोचिंग के लिए बैच बिठाने को आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।
17 जुलाई को रात 11.59 तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। इस बैच में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम कोचिंग एंट्रेस -2024 की लिखित परीक्षा 21 जुलाई को सुबह दस बजे से बारह बजे तक विवि परिसर में करवाई जाएगी।
आवेदन के लिए तय की गई शर्तें और प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके आवेदन पूरे भरे गए हो और तय की गई नई समय सीमा के भीतर जमा हो जाए।
इस प्रवेश परीक्षा और इसके लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी केंद्र के दूरभाष नंबर 0177-2830719 और 2833458 पर संपर्क कर सकते हैं या ई मेल या निदेशक को ई-मेल कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।