Hpu Collected 4.49 Crore Fees From Non-teaching Posts Advertised In 2020 Revealed In Rti – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 274 से अधिक गैर शिक्षक कर्मचारियों की अलग-अलग श्रेणी के पदों को 2020 में विज्ञापित किए जाने और इसके लिए तय की गई 600 से 200 रुपये तक की फीस के रूप में विवि ने करीब 4.49 करोड़ की राशि एकत्र की है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले 52,915 बेरोजगार युवाओं ने विवि को आवेदन के साथ तय फीस इस उम्मीद में अदा की कि उनको विवि में स्थायी रोजगार पाने का मौका मिलेगा। इन बेरोजगार युवाओं से विवि को 4,49,92,600 रुपये फीस के रूप में मिले। एकत्र हुई इस राशि के बावजूद आज तक विज्ञापित किए गए पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं नहीं हुईं और न ही साक्षात्कार। सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पदों को विवि ने जरूर भरा है।
शेष विज्ञापित किए पदों के लिए आवेदन करने वाले प्रदेशभर के 53 हजार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। भर्ती की प्रक्रिया तक को विवि आगे नहीं बढ़ा पाया है। साल 2020 में विज्ञापित किए गए इन पदों से एकत्र हुई राशि को लेकर सूचना का अधिकार के तहत जुटाई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। विवि ने इस भारी भरकम फीस की राशि को कैसे उपयोग किया, इसका क्या किया, यह बड़ा सवाल है, चूंकि इस राशि पर इन चार सालों में ब्याज ही कई लाखों में रहा होगा। इन पदों के लिए आवेदन के साथ फीस जमा करवाने वाले युवा रूपांश राणा ने आरटीआई के तहत फीस से संबंधित पदवार ब्योरा जुटाया है। इसमें विवि से पूछा गया था कि गैर शिक्षक श्रेणी के विज्ञापित पदों के लिए कितने युवाओं ने आवेदन किया था, इससे कितनी फीस विवि को मिली।