Hpbose Will Conduct The Tet For Jbt And Shastri Subjects In Two Sessions On June 22 – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HPBOSE: इस दिन होगी जेबीटी-शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा, चार दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड HPBOSE will conduct the tet for JBT and Shastri subjects in two sessions on June 22](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/13/hamacal-parathasha-sakal-shakashha-brada-thharamashal_7f4c021d37d14b52a741b7ba64b915f0.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 22 जून को दो सत्रों में जेबीटी और शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाएगा। इस परीक्षा के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मई में आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए आवेदन मांगे थे।
इस दौरान बोर्ड के पास कुल 44,015 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इनमें से 41,675 अभ्यर्थियों के आवेदन परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए। जबकि शिक्षा बोर्ड ने 2,340 आवेदन पत्रों को बिना परीक्षा शुल्क और अधूरे पाए जाने के कारण रद्द कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 22 जून को जेबीटी और शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाई जाएगी।