Hpbose Website Which Was Down For A Week Was Restored, Candidates Got Relief – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HPBOSE: एक हफ्ते से ठप हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट बहाल, अभ्यर्थियों को मिली राहत hpbose website which was down for a week was restored, candidates got relief](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/22/hpbose_d7a3e4323e07a14334745926c7d98767.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर्वर डाउन होने के कारण करीब एक हफ्ते से ठप हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट शनिवार को बहाल हो गई। बोर्ड की वेबसाइट के बहाल होने से अब अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) और डीएलएड की रि-अपीयर की परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। वेबसाइट न चलने से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कतें पेश आ रही थीं। हालांकि, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही कर ली थी।वहीं, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा बोर्ड ने इंक्वायरी सेंटर का गठन किया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि बोर्ड कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण वेबसाइट बहाल हो पाई है और अब किसी प्रकार की दिक्कतें पेश नहीं आएंगी।