Published On: Tue, Sep 3rd, 2024

Hpbose: Sos 8th, 10th And 12th Exams From September 17 – Amar Ujala Hindi News Live


HPBOSE: SOS 8th, 10th and 12th exams from September 17

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी। इसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश में करीब 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 25 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के आयोजन के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। बोर्ड मुख्यालय से भी परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। बच्चों को नकल करवाने के मामले में बोर्ड ने सात परीक्षा केंद्रों को एक साल के लिए निलंबित किया है। अगर परीक्षा केंद्रों में इस तरह की शिकायतें मिलीं तो दोषी पाए जाने वाले अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी ऐसी कार्रवाई होगी।

Trending Videos

निरीक्षण के बाद मिलेगा परीक्षा केंद्र

शिक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि अब हर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा। जो परीक्षा केंद्र बोर्ड के मापदंडों पर खरा उतरेगा, उसे ही मान्यता दी जाएगी। निजी स्कूलों में नए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अब करीब 27 हजार रुपये फीस ली जाएगी। सिक्योरिटी और इंस्पेक्शन फीस अलग से ली जाएगी। सरकारी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की अब फीस ऑनलाइन वसूल की जा रही है। पहले फीस ऑफलाइन वसूल की जाती थी। इसके चलते कई स्कूल इसे जमा नहीं करवा रहे थे।

शिकायत मिलने पर एक एसओएस केंद्र के प्रमाण पत्र रद्द

शिक्षा बोर्ड ने शिकायत मिलने पर एक एसओएस केंद्र के प्रमाण पत्र रद्द कर दिए हैं। बोर्ड प्रबंधन को शिकायत मिली थी कि केंद्र अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में अधिक शुल्क मांग रहा है। ऐसे में बोर्ड प्रबंधन ने वे सभी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए हैं, जो संबंधित केंद्र को भेजे थे। अभ्यर्थियों को बोर्ड नए सिरे से प्रमाण पत्र जारी करेगा।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>