Hpbose Declared The 10th Class Revaluation And Reinspection Result – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम गुरुवार को घोषित किया।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम गुरुवार को घोषित किया। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2024 में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, जबकि परीक्षा परिणाम मई में घोषित किया गया था। इस दौरान अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने का मौका दिया गया था। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन की जानकारी के लिए 01892-242158 और पुनर्निरीक्षण के लिए 01892-242122 पर संपर्क कर सकते हैं।