Hpbocw Chairman Salary Nardev Kanwar Said He Gets Thirty Thousand – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वायरल अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि भवन निर्माण और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के मानदेय में चार गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने कहा कि जो मानदेय पहले की सरकार में मात्र 30 हजार था, उसे अपने मित्रों के लिए मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख तीस हजार कर दिया है। इसी तरह सीपीएस, एडवाइजर, ओएसडी और चेयरमैन को रेवड़ियों की तरह कैबिनेट रैंक बांटे गए हैं। कायदे कानूनों को ताक पर रखकर सुविधाएं दी जा रही हैं।
जयराम ने कहा है कि सरकार के इन्हीं फैसलों के कारण आज प्रदेश की वित्तीय स्थिति बदहाल हुई है। उधर, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने ने भी मानदेय 30 हजार से बढ़ाकर एक लाख 30 हजार करने संबंधित पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है। सुधीर ने लिखा है, वो भी इक दौर था जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और यह भी एक दौर है। सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने लिखा है, जनता के लिए आर्थिक संकट का रोना रोने वालों ने चहेतों का वेतन एक लाख बढ़ाया।
हालांकि बोर्ड अध्यक्ष नरदेव कंवर का कहना है कि उन्हें मासिक 30 हजार रुपये ही मानदेय मिल रहा है। मानदेय में एक लाख रुपये बढ़ोतरी को लेकर जारी अधिसूचना पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई। वहीं, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले कि कामगार बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं है।