Hp Tet Result 2024 Hpbose Has Released Hp Tet Result Only 4882 Out Of 37826 Candidates Were Passed – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP TET Result: 37,826 में से 4,882 अभ्यर्थियों को ही सफलता, बोर्ड ने घोषित किया आठ विषयों के टेट का परिणाम hp tet result 2024 hpbose has released hp tet result Only 4882 out of 37826 candidates were Passed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/03/sakataka-tasavara_d98eb599b0ef25fd7b1fb33a621fe1c7.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून और जुलाई में आयोजित आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम 13 फीसदी रहा है। परीक्षा में 37,826 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 4,882 अभ्यर्थियों को ही सफलता मिल पाई है। रिजल्ट का लिंक
शिक्षा बोर्ड ने जून और जुलाई में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड ने 41,675 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। परीक्षा में 37,826 अभ्यर्थी बैठे। 3,849 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए। परीक्षा में 32,944 अभ्यर्थियों को असफलता हाथ लगी है। 18 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलडी घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। साथ ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाणपत्र डिजिलॉकर में भी उपलब्ध करवाए गए हैं।