Hp Teacher Recruitment: 2,123 Teachers Will Be Recruited In Himachal Pradesh Schools This Month – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP Teacher Recruitment: हिमाचल के स्कूलों में इस महीने भर्ती होंगे 2123 शिक्षक, जानें किस श्रेणी में कितने पद HP Teacher Recruitment: 2,123 teachers will be recruited in Himachal Pradesh schools this month](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/06/hp-teacher-recruitment_97360ec88e0a309d551e0a22f0bbf7bd.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल में शिक्षकों की भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव निपटते ही हिमाचल प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस माह 2,123 शिक्षक भर्ती होंगे। जेबीटी के 1,100 और टीजीटी के 1,023 शिक्षकों की बैचवाइज आधार पर भर्तियां होनी हैं। संभावित है कि इसी माह के अंत तक चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएंगे। चुनाव आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया लंबित थी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बाबत तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।