Hp Rain Innova Swept Away In Jejon Ravine Two Dead Six Missing – Amar Ujala Hindi News Live


दुर्घटनाग्रस्त इनोवा गाड़ी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर पड़े जेजों खड्ड में रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। इस हादसे में इनोवा गाड़ी सवार आठ लोग पानी में बह गए। उनमें से दो लोगों के शव स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिए हैं, जबकि छह लोग अभी भी लापता हैं।
शादी समारोह में जा रहे थे
बताया जा रहा कि सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया।
दो की मौत, 6 लापता
इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोगों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी शवों की पूरी शिनाख्त होना बाकी है।