Published On: Sat, Oct 26th, 2024

Hp Politics: Jairam Thakur Said Paltu Ram’s Government Is Running Every Moment In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:जयराम ठाकुर बोले


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Sat, 26 Oct 2024 05:56 PM IST

शिमला में प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार को काम बंद करने वाली पल-पल पलटू की सरकार के नाम से याद किया जाएगा। अपने फैसलों से सुक्खू सरकार प्रदेश ही नहीं, देश में हंसी का पात्र बन रही है।

HP Politics: Jairam Thakur said Paltu Ram's government is running every moment in Himachal

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद



विस्तार


दो साल से अधिक समय से खाली पदों को खत्म करने की अधिसूचना और अगले ही दिन बैक डेट उसमें बदलाव करने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। शनिवार को शिमला में प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार को काम बंद करने वाली पल-पल पलटू की सरकार के नाम से याद किया जाएगा। अपने फैसलों से सुक्खू सरकार प्रदेश ही नहीं, देश में हंसी का पात्र बन रही है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस पांच लाख नौकरियों की गारंटी देकर सत्ता में आई। पहली कैबिनेट में सरकार ने एक लाख नौकरियों का एलान किया गया था।

ये भी पढ़ें: Himachal: सीएम सुक्खू बोले- रिक्त पद समाप्त नहीं किए, आज की जरूरत के अनुसार भरने के लिए मांगे हैं प्रस्ताव

दो साल में 2 लाख नौकरियां देने की जगह कांग्रेस सरकार ने रिक्तियों के नाम पर करीब 1.50 लाख पदों को खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दी। बजट बुक से नौकरियां खत्म करने की बात कही गई। शुक्रवार को जारी की अधिसूचना में साल 2012 की धूमल सरकार के फैसले का हवाला दिया गया है। जबकि उनके समय हुई अधिसूचना में पद खत्म करने का कोई जिक्र नहीं था। सरकार ने 23 अक्तूबर को एक अधिसूचना जारी की, उस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई तो शनिवार सबुह बैक डेट से एक और अधिसूचना जारी कर लीपापोती करने का प्रयास किया गया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>