Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Hp News Students Furious Over Cancellation Of Ugc Net Burnt Effigies And Protested – Amar Ujala Hindi News Live


HP News Students furious over cancellation of UGC NET burnt effigies and protested

एचपीयू में SFI का विरोध प्रदर्शन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-नेट रद्द किए जाने और पुन: परीक्षा के फैसले के खिलाफ हिमाचल के विद्यार्थी भी भड़क गए हैं। वीरवार को एचपीयू में विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा। आक्रोश में आए विद्यार्थियों ने छात्र संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन किया। एसएफआई ने एचपीयू परिसर में विरोध रैली निकाली और समरहिल चौक पर एनटीए और शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया। इस प्रदर्शन के कारण समरहिल चौक पर करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।

कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों, शैक्षणिक भ्रष्टाचार, पेपर लीक की घटनाओं के उजागर होने के बाद नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देने की मांग की। एसएफआई की विवि इकाई अध्यक्ष संतोष ने कहा कि मोदी शासन में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। गर्मी के मौसम में कई किलोमीटर सफर तय कर छात्रों ने मेहनत करने के बाद परीक्षा दी। प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना पर इसे रद्द किए जाने से देश के लाखों युवाओं के साथ धोखा हुआ है। इकाई सचिव सन्नी सेकटा ने कहा कि एनटीए को प्रतियोगी परीक्षा करवाने में असफल रहने पर भंग किया जाए। नीट और नेट को लेकर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश के अधीन स्वतंत्र तरीके से करवाई जाए। एसएफआई राज्य सचिव दिनीत धेंटा और अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द किए जाने से देश के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हो रहा है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>