Hp Monsoon Rain In Dharamshala Baddi Five Devotees From Up Stranded In Baner Khad – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला में मंगलवार को छाई रही घनी धुंध
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। धर्मशाला और बद्दी में बादल झमाझम बरसे। राजधानी शिमला में सुबह बूंदाबांदी हुई। दिनभर शहर में बादल छाए रहे। कांगड़ा की बनेर खड्ड में यूपी के पांच श्रद्धालु और एक स्थानीय युवक फंस गया। उन्हें दो घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। सभी कांगड़ा मंदिर में माथा टेकने आए थे और मंगलवार सुबह खड्ड में नहाने उतरे थे। श्रद्धालु यूपी के बुलंदशहर और हापुड़ से आए थे। उधर, बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर होने से हिमाचल में बारिश की रफ्तार थम गई है। बुधवार और वीरवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच जुलाई से मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। पांच और छह जुलाई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।
जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच तीन पर पारच्छू के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरने से मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे यातायात ठप हो गया। जोगिंद्रनगर और गोहर में काफी अधिक बारिश हुई। बारिश से मंडी-पठानकोट हाईवे पर घट्टा से कोटरोपी और मैगल तक भूस्खलन से की आशंका से एनएचएआई ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बद्दी में मंगलवार सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे बद्दी की सड़कें तालाब बन गईं। दोपहिया वाहन चालकों व पैदल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुईं।
बद्दी से पिंजौर जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर जगह-जगह तालाब बन गए। बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर शिवालिक नगर के समीप नाले का पानी सड़क पर जमा हो गया। इसके चलते यह मार्ग सुबह 9:00 बजे तक बंद रहा। बिलासपुर जिले में मंगलवार सुबह हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। धर्मशाला में भी बादल कुछ देर झमाझम बरसे। उधर, सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.5, सुंदरनगर में 22.6, भुंतर में 24.0, कल्पा में 17.2, धर्मशाला में 21.0, ऊना में 23.4, नाहन में 23.9, सोलन में 21.4, मनाली में 20.2, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 24.1, बिलासपुर-हमीरपुर में 25.0, चंबा में 24.9, देहरा गोपीपुर में 26.0 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
कहां कितनी बारिश
मंगलवार को धर्मशाला में 40, नाहन में 18 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार रात को कांगड़ा में 75, नयनादेवी में 44, बरठीं में 41, धर्मशाला में 30, सैंज में 29, जोगिंद्रनगर में 28, गोहर में 25, रामपुर में 21, ऊना में 20, मंडी में 16, बिलासपुर में 10, सुंदरनगर में 8 और शिमला में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।