Hp Board Will End Reservation Roster To Fill Deled Seats – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP Board: डीएलएड की सीटें भरने के लिए शिक्षा बोर्ड खत्म करेगा आरक्षण रोस्टर, जानें पूरा मामला HP Board will end reservation roster to fill DElEd seats](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/13/hamacal-parathasha-sakal-shakashha-brada-thharamashal_7f4c021d37d14b52a741b7ba64b915f0.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब डीएलएड की सब कैटेगरी की रिक्त सीटों को सामान्य वर्ग में मर्ज करेगा। इसके लिए पहले से जारी आरक्षण रोस्टर को खत्म किया जाएगा। तीसरे चरण की काउंसलिंग में यह प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
शिक्षा बोर्ड जल्द ही तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी करेगा। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के राजकीय और निजी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स डीएलएड की 2400 सीटों को भरने के लिए 16 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान 518 के करीब सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में विभिन्न वर्गों से भरी जाने वाली सीटें रिक्त रह गई थीं। वहीं, इन रिक्त सीटों को भरने के लिए शिक्षा बोर्ड ने दूसरे चरण की काउंसलिंग का आयोजन 18 से 20 सितंबर तक किया, लेकिन अनारक्षित वर्ग की सीटें तो भर गईं, लेकिन सब कैटेगरी की सीटों को पात्र अभ्यर्थी नहीं मिले। अब स्कूल शिक्षा बोर्ड इन रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग का आयोजन करेगा, जिसके चलते जल्द शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
तीसरे चरण की काउंसलिंग में शिक्षा बोर्ड आरक्षण रोस्टर को खत्म कर देगा। इस दौरान सब कैटेगरी की सीटों को संबंधित अनारक्षित वर्ग की सीटों में मर्ज कर दिया जाएगा, ताकि विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में रिक्त चल रहीं इन सीटों को भरा जा सके। प्रदेश में डीएलएड का कोर्स करवाने वाले 12 सरकारी संस्थान हैं, जबकि प्रदेश के विभिन्न जिलों 27 संस्थान निजी क्षेत्र में चल रहे हैं, जहां सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड की 1500 सीटें हैं। इन सीटों को भी बोर्ड मुख्यालय में होने वाली काउंसलिंग के दौरान ही भरा जाता है। दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी कई सीटें रिक्त रह गई हैं, जिन्हें भरने के लिए अब तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।