Hp Board Will Conduct Special Marks Improvement Examination Every Year In The Month Of September – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Dharamshala Board News: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष सितंबर माह में लेगा विशेष अंक सुधार परीक्षा HP Board will conduct special marks improvement examination every year in the month of September](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/13/hamacal-parathasha-sakal-shakashha-brada-thharamashal_7f4c021d37d14b52a741b7ba64b915f0.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष सितंबर माह में विशेष अंक सुधार परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के लिए पहली जुलाई से अभ्यर्थी एसओएस संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान एक अभ्यर्थी को अपने अंकों में सुधार करने के तीन अलग-अलग मौके दिए जाएंगे, जिसके लिए फीस का शेड्यूल भी अलग-अलग रहेगा। यह बात बोर्ड मुख्यालय में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड उन अभ्यर्थियों को एक मौका देने जा रहा है, जोकि कम अंकों के कारण न तो पदोन्नत हो पा रहे थे और न ही किसी नई भर्ती के लिए नियमों के अनुरूप आवेदन कर पा रहे थे। ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं के अंकों में सुधार करने का मौका शिक्षा बोर्ड देगा।
उन्होंने बताया कि इसके हर वर्ष सितंबर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी पहली से 31 जुलाई तक प्रदेश भर में चल रहे करीब 220 हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) केंद्रों से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 और इसके बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी उसी दौर में उत्तीर्ण की गई परीक्षा के अनुरूप ही परीक्षा दे सकेंगे। वे केवल उन्हीं विषयों में परीक्षा दे सकेंगे, जिनमें उन्होंने पहले परीक्षा पास की है। अलग से नए विषय में परीक्षा देने के लिए उन्हें मान्य नहीं किया जाएगा। इस विशेष अंक सुधार परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए शिक्षा बोर्ड फीस शेड्यूल तय कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अंक सुधार परीक्षा को 2022 में बंद कर दिया गया था, जिसे अब कई अभ्यर्थियों की मांग के बाद विचार-विमर्श कर शुरू किया जा रहा है।