Hp Board Sos Results Declared Highest 8040 Students Passed In 12th 242 Passed In 8th 6226 Passed In 10th – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत सितंबर, 2024 में संचालित की गई आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को घोषित किया। इस दौरान आठवीं कक्षा में 242, दसवीं में 6,226 और 12वीं कक्षा में 8,040 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अपने परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी अब 17 दिसंबर तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर में आठवीं कक्षा की ली गई एसओएस की परीक्षा में 352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस दौरान 242 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 80 का परिणाम री-अपीयर, 30 का आरएलए रहा है। वहीं आठवीं कक्षा का कुल परिणाम 68.75 फीसदी रहा है।
10वीं के दौरान 9968 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 6226 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 19 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल घोषित किया गया है। इसके अलावा 3,195 अभ्यर्थी री-अपीयर, 502 आरएलए, तीन आरएलएफ, 20 आरएलडी, तीन पीआरएस और सात का परिणाम पीआरसी रहा है। 10वीं कक्षा परिणाम 62.46 फीसदी रहा है। एसओएस की 12वीं कक्षा में 12,326 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 8040 पास हुए हैं। इसके अलावा 18 फेल, 3905 री अपीयर, 233 आरएलई, 10 आरएलएफ, 41 आरएलडी, 79 पीआरएस और 26 अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरसी रहा है। 12वीं कक्षा का कुल परिणाम 65.23 फीसदी रहा है। वहीं दूसरी ओर 10 कक्षा की विशेष मौके के तहत 13 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 11 पास, जबकि दो फेल रहे हैं। 12वीं कक्षा में विशेष मौके के तहत हुई परीक्षा के दौरान 12 में 11 अभ्यर्थी पास, जबकि एक अभ्यर्थी फेल घोषित किया गया है।
अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र और विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से शुल्क जमा करवाना होगा। इसके लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनके संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होंगे।