Hp Board Omr Sheet Will Not Be Available To Solve Multiple Choice Questions – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में इस बार बहुविकल्पीय ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं करवाएगा। शिक्षा बोर्ड प्रदेश भर में करीब 75 के करीब स्कूलों की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं करवाएगा।प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 दिसंबर से तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इन कक्षाओं की परीक्षाओं में जहां प्रश्न पत्र पुराने पैटर्न में रहेगा, वहीं इन कक्षाओं में पूछे जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को ओएमआर सीट भी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में जहां प्रश्नपत्र नए प्रारूप में नजर आएंगे, वही बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को ओएमआर भी उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान 35 फीसदी आसान, 30 फीसदी नपे-तुले और 25 फीसदी कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे। अलग-अलग सेक्शन में पूछे जाने वाले एमसीक्यू प्रश्नों को सेक्शन-ए में रखा जाएगा। यह संख्या 20 फीसदी तक होगी। यह बदलाव तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में देखने को मिलेगा।