Hp Board Hikes Fees For Retrieving Lost Documents Know Fees – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों को अब अपने सर्टिफिकेट गुम करना काफी महंगा पड़ेगा। इन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अब दो से तीन गुना तक फीस चुकानी पड़ेगी। शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाए गए रेटों की अधिसूचना जारी कर दी है, जो 31 जुलाई के बाद लागू होगी। वहीं, तत्काल में प्रमाण पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को यह शुल्क तीन गुना चुकाना होगा, उन्हें प्रमाण पत्र 24 घंटे में उपलब्ध होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड में सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह दाम वर्ष 2009 में तय किए गए रेटों के आधार पर चल रहे थे, जिनमें अब करीब 16 साल बाद बोर्ड प्रबंधन ने बदलाव किया है।
जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड अधिनियम 1968 की धारा 19 (3) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुलिपि प्रमाण पत्र शुल्कों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के चलते पहली बार अनुलिपि प्रमाण पत्रों को हासिल करने के लिए अब अभ्यर्थियों को पहले के मुकाबले दोगुना शुल्क चुकाना होगा, जबकि तत्काल में इन सर्टिफिकेटों को हासिल करने की एवज में अभ्यर्थी को तीन गुना राशि का भुगतान बोर्ड को करना होगा। वहीं, दूसरी ओर तत्काल अनुलिपि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को यह प्रमाण पत्र 24 घंटों के भीतर दस्ती या डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी को दस्ती तौर पर प्राप्त करना हो तो उसे अपना पहचान पत्र दिखाने पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा।