Hp Board Examinations Will Start From December 10 In Winter Schools Of Himachal Datesheet Released – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षाओं से संबंधित डेटशीट जारी कर दी है। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 दिसंबर, आठवीं की 23 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9:45 बजे उत्तरपुस्तिका आवंटित की जाएंगी। बुकलेट पर अपना विवरण दर्ज करने के बाद 10 बजे परीक्षा शुरू होगी।
शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार तीसरी कक्षा की परीक्षा 10 दिसंबर को शुरू होगी। पहले दिन पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा होगी। 13 को गणित, 16 को हिंदी और 18 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं, पांचवीं कक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार 10 को पर्यावरण शिक्षा, 13 को गणित, 16 को हिंदी और 18 दिसंबर को अंग्रेजी का पेपर होगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर में होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए प्रश्नपत्र मुहैया नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्न पत्रों को संबंधित विद्यालयों को अपने स्तर पर तैयार कर परीक्षाओं का आयोजन करना होगा।
23 तक होगा आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन
शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होगी। पहले दिन हिंदी की परीक्षा होगी। 12 को गणित, 13 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 16 को अंग्रेजी, 18 को विज्ञान, 19 को संस्कृत और 21 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 23 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा होगी।