Published On: Wed, Jun 5th, 2024

Hp Assembly By Election Result: Old Bamson Wrote The Story Of Victory Of Congress Candidate In Sujanpur Assemb – Amar Ujala Hindi News Live


hp assembly by election result: Old Bamson wrote the story of victory of Congress candidate in Sujanpur Assemb

कांग्रेस के कैप्टन रणजीत राणा
– फोटो : संवाद

विस्तार


विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के नए कैप्टन अब रंजीत राणा बन गए हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में महज 399 मतों से हार का सामना करने वाले राणा ने कांग्रेस में चुनावों से एक महीने पहले शामिल होकर हिसाब चुकता कर दिया। 2,440 के मतों के अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है। यहां एक वोट पीएम एक वोट सीएम के नारे में खूब खेला किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को बंपर वोट मिले और उपचुनावों में राजेंद्र राणा जीत से चूक गए हैं। भाजपा में भितरघात की भी संभावना जताई जा रही है।

लोस चुनाव के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां पर 23,786 मतों की लीड हासिल की है जबकि उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र 27,089 मतों तक सिमट गए। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी ने अपने गृह पंचायतों में मजबूती दिखाई है। दूसरे और तीसरे राउंड की गणना में राजेंद्र राणा अपने इलाके की पंचायतों से एक हजार मतों से अधिक की लीड लेने में कामयाब रहे। इसके बाद वह कांंग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा की लीड को नहीं तोड़ पाए। भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रभाव वाले पुराने बमसन से कांग्रेस प्रत्याशी ने लीड हासिल की है। यहीं से राजेंद्र राणा की हार पर मुहर लगी है। सुजानपुर शहर और आस पास की पंचायतों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>