House And Cowshed Burnt To Ashes Due To Fire In Bairi Bhataan Hamirpur, Loss Of Four Lakhs – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Hamirpur: बैरी भटां में आग से मकान और गोशाला राख, चार लाख का नुकसान House and cowshed burnt to ashes due to fire in Bairi Bhataan hamirpur, loss of four lakhs](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/19/fire-bhoranj_fd7f8dce89cbdc6e23dd5e2cbf8576f2.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बैरी भटां में आग से मकान और गोशाला राख
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भुक्कड़ पंचायत के गांव बैरी भटां में शुक्रवार अल सुबह करीब 4:30 बजे तीन कमरों का स्लेटपोश मकान, गोशाला जलकर राख हो गए। ग्राम पंचायत भुक्कड़ के प्रधान किशोर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बैरी भटां के तीन भाइयों सुरेश कुमार, कमलेश कुमार व राकेश कुमार का पुराना रिहायशी मकान-गोशाला अचानक आग लगने से जल गए। उन्होंने बताया की कमलेश कुमार का परिवार आईआरडीपी से सबंधित है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
जब मकान में आग लगने का पता परिजनों व ग्रामीणों को लगा तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। अग्निशमन विभाग भोरंज को भी सूचित किया। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पंहुचा तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि साथ लगते मकान में रह रहे परिवार व पशुओं को समय रहते सही सलामत बाहर निकला लिया गया था। पंचायत प्रधान किशोर चंद ने बताया कि आग की घटना का पता चलते ही वह माैके के लिए रवाना हुए। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है।