Hotels Will Be Built In Himachal With The Help Of Taj, Itc And Mahindra – Amar Ujala Hindi News Live


पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से चंडीगढ़ में सम्मेलन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
एडीबी (एशियन विकास बैंक) की मदद से हिमाचल में स्थापित होने वाली नई पर्यटन इकाइयों में देश के नामी कंपनियों ताज, आईटीसी, महिन्द्रा, ओबरॉय और सरोवर की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से चंडीगढ़ में ‘हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय के अवसर’ को लेकर आयोजित सम्मेलन में देश के शीर्ष होटल समूहों ने अपनी विशेषज्ञता हिमाचल के साथ साझा करने में दिलचस्पी दिखाई है। निजी क्षेत्र की परामर्श एजेंसी डिलॉयट व पीडब्ल्यूसी भी हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए सेवाएं देने को तैयार है। प्रदेश सरकार ने हिमाचल आने वाले सैलानियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निजी पर्यटन इकाइयों से सहयोग लेने का फैसला लिया है।