Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Honorable Farewell Given To Jamadar Of Sirohi District And Session Court On His Retirement – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi:  सिरोही जिला एवं सेशन न्यायालय के जमादार इंदरलाल सैन की शनिवार को सेवानिवृति यादगार बन गई। इस दौरान जिला न्यायाधीश रूपा गुप्ता ने अनूठी पहल करते हुए आज तक जो सम्मान जमादार सेन द्वारा उनके अधिकारी के रूप में जिला न्यायाधीश को दिया जाता रहा, वहीं सम्मान उनके पूर्ण अनुशासन एवं सादगी से 40 साल की राजकीय सेवा की यात्रा पूर्ण होने पर उनके जमादार को दिया गया।

Honorable farewell given to Jamadar of Sirohi District and Session Court on his retirement

जिला न्यायाधीश की अनूठी पहल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिरोही जिला एवं सेशन न्यायालय में पदस्थापित जमादार इंदरलाल सैन शनिवार को सेवानिवृत हो गए। 40 साल की अपने सेवाकाल के बाद सेवानिवृति से पहले जिला न्यायाधीश ने अपने अवकाशगार में जमादार को ससम्मानपूर्वक अपने समक्ष कुर्सी पर बैठाकर उनके साथ चाय पी।

इस दौरान उनके द्वारा सैन के सादगी भरे अनुशासित स्वभाव की प्रसंशा की गई। इसके बाद गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया। न्यायालय में कार्यक्रम के समापन पर जमादार को अपने राजकीय वाहन में ससम्मानपूर्वक बैठाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने गए। अपने अधिकारी द्वारा इस तरह से  ससम्मानपूर्वक विदाई के दौरान जमादार सैन की आंखे झलक गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>