Hochey India: एशिया महाद्वीप में श्रेष्ठता की लड़ाई में भारत मंजिल से एक कदम है दूर, जानिये एक्सपर्ट की बातें
एक्सपर्ट योगेश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए भारत ने एक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 2- 0 से शिकस्त दी। पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में चीन ने मलेशिया को 3- 1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टीम की तरफ से नवनीत और लालरेश्यामी ने महत्वपूर्ण गोल किया। भारतीय टीम को तीन क्वॉटर तक गोल करने के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ी। आज का मैच भारत और जापान के गोलकीपर यू कुडो के बीच खेला गया। भारतीय टीम 23 बार स्ट्राइकिंग सर्किल में इंट्री करने में सफल रही, लेकिन गोल करने में सफ़ल नहीं हो सकी।
भारतीय टीम के लिए बाएं छोर से आक्रमण का बागडोर संगीता और लालरेश्यामी ने संभाली तो दाएं छोर से शर्मीला और सुशीला ने। भारतीय फॉरवर्ड संगीता, सोनलिटा, ब्यूटी और नवनीत मेहनत कर रही हैं, लेकिन उन्हें और अधिक पैनापन लाना होगा। मिडफील्ड में कप्तान सलीमा, नेहा और लालरेश्यामी ने सूझबूझ और तालमेल के साथ लाज़वाब खेल दिखाया। मेहनती खिलाड़ी नेहा लगातार अपने डी से विपक्षी डी हर जगह मौजूद रही। इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 10 कर चुकी दीपिका आज ज़्यादा नही चली। डिफेंस में उदिता, ज्योति और सुशीला ने जापान के खिलाड़ियों को ज़्यादा मौका नहीं दिया। पूरे मैच में भारत के पास 57% बॉल पर नियंत्रण रहा।