Himachal’s Men And Women Teams Are National Champions In Kabaddi – Amar Ujala Hindi News Live


महिला-पुरुष टीमें कबड्डी में बनीं राष्ट्रीय चैंपियन
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल ने महिला-पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल जीते हैं। महिला टीम ने हरियाणा के गुरुकुल सोनीपत की मोर माजरी की टीम को पराजित किया। पुरुष वर्ग में छात्र हाॅस्टल बिलासपुर ने खेलो इंडिया सेंटर नालागढ़ को हराकर ट्रॉफी जीती।
खेलो इंडिया सेंटर की साक्षी शर्मा बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। इसके अलावा तनवी, शगुन, जसप्रीत व सानवी ने जबरदस्त खेल दिखाया। वहीं, पुरुष वर्ग में साई हास्टल बिलासपुर के खिलाड़ी कुनाल बेस्ट प्लेयर चुने गए। खेलो इंडिया सेंटर के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा की टीम को उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार बुलाया गया था। पहली बार ही सेंटर की महिला-पुरुष टीमों ने अपने खेल से प्रभावित किया।