Published On: Fri, Jul 12th, 2024

Himachal’s First Png Mother Station Started In Bathu, Supply Will Be Uninterrupted In The State – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal's first PNG mother station started in Bathu, supply will be uninterrupted in the state

बाथू में शुरू हुआ पीएनजी मदर स्टेशन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हरोली क्षेत्र के बाथू में शुक्रवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सीएनजी मदर स्टेशन का शुभारंभ हो गया। इस मदर स्टेशन से रोजाना 70 हजार यूनिट पाइप्ड नेचुरल (पीएनजी) गैस की जिला ऊना सहित प्रदेशभर के लिए आपूर्ति होगी। पहले चरण में जिला ऊना के घरेलू उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को सस्ती दर पर रसोई गैस मिलेगी तो सिलिंडर ढोने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। आने वाले समय में औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी, टाहलीवाल और बल्क ड्रग पार्क के लिए भी पीएनजी की सप्लाई यहीं से की जाएगी। जबकि बस-ट्रक से लेकर अन्य वाहनों की सीएनजी आपूर्ति भी यहीं से की जाएगी। इससे प्रदेशभर में गैस की उपलब्धता होगी। शुभारंभ मौके पर कंपनी के मार्केटिंग निदेशक सुखमल कुमार जैन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने मदर स्टेशन का रिबन काट एवं नारियल फोड़ विधिवत शुभारंभ किया।

विशेष अतिथि के रूप में बिजनेस हेड अक्षय वाधवा, प्रोजेक्ट एंड मार्केटिंग (गैस) के चीफ जनरल मैनेजर रौफ एम खान और उत्तर क्षेत्र प्रमुख अनूप तनेजा मौजूद रहे। सभी प्रमुख अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए। स्टेशन संचालन और सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इन अधिकारियों का स्वागत बीपीसीएल के प्रादेशिक प्रबंधक अनुपम श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ देकर किया। बिजनेस हेड अक्षय वाधवा ने बताया कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार ऊना में सीजीएस एवं मदर स्टेशन बिलासपुर और हमीरपुर के लिए मिला है। साथ ही हरित राज्य के रूप में हिमाचल को बढ़ावा मिलेगा। भारत पेट्रोलियम के यहां 27 सीएनजी स्टेशन हो गए हैं। यहां से बस, ऑटो, कार आदि को सीएनजी की उपलब्धता मिलेगी। बाकायदा जिला सहित प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को भी यहां से पीएनजी के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस प्रदान करेंगे।

बिलासपुर और हमीरपुर को मिलेगी निर्बाध सप्लाई

अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि जिला में पाइप्ड नेचुरल गैस के जिला में करीब 4,500 घरेलू तो व्यावसायिक उपभोक्ता 30 से ज्यादा हो गए हैं। इस आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। मदर स्टेशन बाथू से हिमाचल के ऊना सहित बिलासपुर, हमीरपुर व अन्य जिलों तक पीएनजी की निर्बाध सप्लाई मिलेगी। पंचायत बाथू और बाथड़ी सहित साथ लगती अन्य पंचायतों में भी पाइप नेचुरल गैस की सप्लाई रसोई घर तक होगी।ं इस मौके पर परियोजना प्रबंधक श्याम शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>