Himachal Weather Will Change From Today Chances Of Rain And Snowfall In 8 Districts – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला में वीरवार को दिनभर छाए रहे बादल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में शुक्रवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग ने आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। बिलासपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। 18 नवंबर तक मैदानी जिलों में कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
राजधानी शिमला में वीरवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई है। कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में वीरवार को दोपहर बाद बादल उमड़ने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
ताबो में माइनस 5.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम पारा
उच्च पर्वतीय क्षेत्र ताबो में बुधवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 5.5, कुकुमसेरी में माइनस 1.5, केलांग में 0.2, कल्पा में 2.4, मनाली में 5.1, शिमला में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।