Himachal Weather: The First Monsoon Rain Caused Devastation, Landslides In Many Places, Vehicles Got Buried – Amar Ujala Hindi News Live

देर रात भारी बारिश से नाले में मलबा आ गया। इससे तीनों गाड़ियां पूरी तरह मलबे में दब गईं। मौके पर सड़क भी बंद हो गई। भट्ठाकुफर एनएच पर खड़ी गाड़ियों को चट्टानें गिरने से नुकसान हुआ है। दो गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं,जबकि एक अन्य को भी नुकसान पहुंचा है। मल्याणा में भी सड़क किनारे खड़ी दो कारों पर मलबा गिरने से नुकसान हुआ है। टुटीकंडी के पांजणी में दो कारें मलबे में दब गईं।
मिनी कुफ्ताधार का रास्ता मलबा आने से नाले में तब्दील हो गया। शहर की ईदगाह कॉलोनी में भी नुकसान हुआ है। डंगा गिरने से रास्ता बंद हो गया है। पगोग सड़क पर आए पत्थर और मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, जुन्गा रोड पर बारिश का पानी घरों में घुस गया। खलीनी में भी भूस्खलन हुआ है। विभाग के अनुसार बीती रात को शिमला में भारी बारिश व जुब्बड़हट्टी में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर बाद फिर झमाझम बारिश शुरू हुई।
गुरुवार रात को जुब्बड़हट्टी में 136.0, शिमला 84.0, गोहर 42.0, मशोबरा 38.0, सलापड़ 34.6, कुफरी 24.2, बिलासपुर 22.0, घागस 18.8, करसोग 18.2, काहू 16.0 और Pandoh में 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। देर रात हुई बारिश से गिरि में भी गाद आने से आपूर्ति घटी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में सूखे से बंद पड़ी पेयजल योजनाओं में फिर आपूर्ति शुरू होने से राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से लगातार सात दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अंधड़ चलने का अलर्ट है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh: Three vehicles were buried in sludge in the aftermath of the flood in the Chamiyana area of Shimla. pic.twitter.com/DaZCgxJHNr
— ANI (@ANI) June 28, 2024
4 जुलाई तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है। 28 जून से 1 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में भारी बारिश की संभावना है। इस साल मानसून सामान्य रहने के आसार हैं। जिला प्रशासन ने नदी-नालों के समीप न जाने की दी हिदायत जारी की है। एचआरटीसी चालकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।