Himachal Weather Temperature Reaches 34 Degrees In Una Know The Weather Update – Amar Ujala Hindi News Live
मौसम अपडेट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए थे, लेकिन इन सभी क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा। चार नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 31.7, हमीरपुर में 31.5, कांगड़ा में 30.1, चंबा में 30.0, मंडी-सोलन में 28.5, धर्मशाला में 28.3, नाहन में 26.8, शिमला में 24.4, कल्पा में 21.0 और केलांग में 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, ताबो में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 0.7, कुकुमसेरी में 1.2, कल्पा में 5.6, समदो में 7.0, मनाली में 8.9, नारकंडा में 9.7, शिमला में 13.2 और धर्मशाला में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।