Himachal Weather Snowfall In Manimahesh Kugati Rohtang And Kunjum Pass – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों मणिमहेश, कुगति, रोहतांग और कुंजुम दर्रा में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। बुधवार से सात दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। चंबा, कुल्लू और लाहौल की चोटियों में बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। आठ और नौ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। चार से छह दिसंबर तक बिलासपुर, मंडी, ऊना और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
मंगलवार को चंबा जिला की ऊपरी चोटियों मणिमहेश, भरमौर, कुगति, चौविया, खपरांस, बड़ग्रा और भरमौर की ऊंची चोटियों पर पांच से सात सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। बारिश का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी। मंगलवार को कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम ने करवट ली और ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई। चोटियों में हो रही बर्फबारी से ठंड भी लगातार बढ़ रही है और लाहौल घाटी में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। इससे नदी-नालों के साथ अब नल भी जमने लगे हैं। पहाड़ों पर गिर रहे फाहों से कुल्लू घाटी भी ठंड की चपेट में आ गई है। राजधानी शिमला में सुबह के समय बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। दोपहर बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया।