Himachal Weather Rainy Season Has Stopped Clear Weather In The Entire State Till October 4 – Amar Ujala Hindi News Live


शिमला में शनिवार को सुहावने मौसम में घूमते सैलानी व स्थानीय लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमते ही मौसम साफ हो गया है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। चार अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज होने के आसार हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही प्रदेश से मानसून के विदा होने की संभावना है। ऊना में अधिकतम तापमान 33.4, बिलासपुर-चंबा में 31.3, नेरी में 31.0, भुंतर में 30.5, मंडी में 29.4, सुंदरनगर में 29.3, सोलन में 29.0, कांगड़ा में 27.5, नाहन में 24.3, शिमला-धर्मशाला में 24.0, कल्पा में 23.2 और मनाली में 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
सामान्य से 18 फीसदी कम बरसे बादल
प्रदेश में जारी मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। 27 जून से 28 सितंबर तक प्रदेश में 597 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 732 मिलीमीटर बारिश का सामान्य माना गया है। शिमला और बिलासपुर जिला के अलावा अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। शिमला में सामान्य से 15 और बिलासपुर में 3 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जिला चंबा में सामान्य से 35, हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 3, किन्नौर मेें 21, कुल्लू में 19, लाहौल-स्पीति में 69, मंडी में 1, सिरमौर में 2, सोलन में 21 और ऊना में 30 फीसदी कम बारिश हुई है।