Himachal Weather Rain In Shimla In The Evening Weather Will Remain Bad Till 22 August – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रदेशभर के ज्यादातर इलाकों में कई दिनों बाद शुक्रवार को धूप खिली। शाम करीब सवा पांच से छह बजे तक शाम के समय राजधानी शिमला में बारिश हुई। शनिवार को कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। उधर, 15 अगस्त को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा। उधर, प्रदेशभर में 58 सड़कें, 31 ट्रांसफार्मर और चार पेयजल योजनाएं अभी भी बंद चल रही हैं।
शुक्रवार को शिमला में सुबह से शाम साढ़े चार बजे तक धूप खिली रही। शहर में एकाएक धुंध और बादल छा गए और सवा पांच बजे बारिश शुरू हुई। छह बजे बारिश थमने के बाद फिर धुंध छा गई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। वीरवार रात को डलहौजी में 62, पालमपुर में 56, कांगड़ा में 28, नाहन में 18, धर्मशाला में 17, मनाली में 6 और सोलन में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, वीरवार रात को शिमला में न्यूनतम 17.0, कल्पा में 15.2, धर्मशाला में 18.5, ऊना में 23.0, नाहन में 25.2, सोलन में 20.5, मनाली में 17.9, कांगड़ा में 20.8, मंडी में 23.3, बिलासपुर में 24.4, हमीरपुर में 24.1 और चंबा में 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।