Himachal Weather People Be Careful Yellow Alert For Rain In Many Areas For Saturday – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Weather: सावधान रहें लोग! शनिवार के लिए कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट, इतनी सड़कें बंद Himachal Weather People be careful Yellow alert for rain in many areas for Saturday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/02/tatapana_8ecb2ecccae97c6ca8f7894a221cd05f.jpeg?w=414&dpr=1.0)
तातापानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश से राहत मिली। अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा। हमीरपुर में 11, नाहन में 8, जुब्बड़हट्टी में 6, सोलन में 3 और धर्मशाला-मंडी में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। शनिवार के लिए कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
प्रदेश में शुक्रवार शाम तक 115 सड़कें, 225 बिजली ट्रांसफार्मर और 111 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। एचआरटीसी के 82 रूट प्रभावित हुए। जिला मंडी में 46, कुल्लू में 38, शिमला में 15, कांगड़ा-सिरमौर में 6-6, किन्नौर में 3 और लाहौल-स्पीति में एक सड़क ठप रही। इसके अलावा कुल्लू में 138, शिमला में 40, मंडी में 23, हमीरपुर में 15, सिरमौर में 5 और चंबा में 4 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। कुल्लू में 82, शिमला में 10, चंबा में 9, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर-बिलासपुर में 2-2 पेयजल योजनाएं बंद रहीं। उधर, वीरवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर में 22.8, भुंतर में 22.2, कल्पा में 16.0, धर्मशाला में 18.7, ऊना में 23.8, नाहन में 25.0, सोलन में 21.5, मनाली में 17.7, कांगड़ा में 21.4, मंडी में 23.9, बिलासपुर में 25.2, हमीरपुर में 25.1 और चंबा में 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।