Himachal Weather On 14th And 15th August 2024 Hindi News Bad Weather Till August 19 – Amar Ujala Hindi News Live
मौसम अपडेट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। धर्मशाला और कांगड़ा में जहां बादल बरसे, वहीं राजधानी शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों में धूप खिली। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 19 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में जारी बारिश के चलते मंगलवार शाम तक 213 सड़कें, 218 बिजली ट्रांसफार्मर और 131 पेयजल योजनाएं ठप रहीं।
राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह और दोपहर के समय बूंदाबांदी हुई। शाम को शहर में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली। मंगलवार को कांगड़ा में 28 और धर्मशाला में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। सोमवार रात को धर्मशाला में 25, बिलासपुर में 4, सोलन में 3 और शिमला में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, धर्मशाला में 20.0, ऊना में 23.0, नाहन में 23.1, केलांग में 13.4, सोलन में 19.0, मनाली में 16.2, कांगड़ा में 22.6, मंडी में 23.0, बिलासपुर में 25.2, हमीरपुर में 24.0 और चंबा में 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।