Himachal Weather: Many Trees Uprooted In Shimla Due To Heavy Rains, Know Imd Forecast For Six Days In State – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

शिमला गिरे पेड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शहर में कई जगह भारी बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं। इससे घरों, सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है। कई जगह सड़कें और रास्ते बंद हैं। भारी बारिश से जिला शिमला में दूसरे दिन भी कई रूटों पर बसें नहीं चलीं। भूस्खलन के कारण शिमला पहुंचने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चक्कर के समीप ट्रक फंसने से शहर में जाम लग गया। कर्मचारियों को पैदल पहुंचना पड़ा।