Published On: Sun, Sep 15th, 2024

Himachal Weather Light Rain Forecast From Today Weather Will Remain Bad In Himachal Till 20 September – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Weather Light rain forecast from today weather will remain bad in Himachal till 20 September

लाहौली की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच लाहौल-किन्नौर की चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच नौ घंटे बंद रहा। मंडी में नौ मील के पास मलबे की चपेट में एक थार आ गई। पिता और पुत्र ने भागकर जान बचाई। मंडी-पंडोह मार्ग पर दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके चलते चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किन्नौर के मलिंग में 18 घंटे और निगुलसरी में 14 घंटे बाद एनएच बहाल हो सका। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Trending Videos

शुक्रवार रात प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे। शिमला में 50, भुंतर में 23, धर्मशाला में 53, पालमपुर में 68, सोलन में 22, मनाली में 28, कांगड़ा में 46, मंडी में 58, कुफरी में 51 और पांवटा साहिब में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। लाहौल की चोटियों पर शुक्रवार रात बर्फबारी हुई। कुल्लू में रातभर बारिश का दौर जारी रहा। लाहौल घाटी में अब ठंड बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, हनुमान टिब्बा, लदाखी पीक, शिंकुला के साथ बारालाचा दर्रा में भी बर्फबारी हुई है।

शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 12.8, धर्मशाला में 16.0, ऊना में 22.4, नाहन में 21.1, सोलन में 17.5, मनाली में 15.1, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 20.0, बिलासपुर में 21.9 आसैर चंबा में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में शनिवार शाम तक 41 सड़कें और 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। शिमला और मंडी जिला में अधिक समस्या है।

कहां कितना रहा अधिकतम तापमान

ऊना में 34.4, बिलासपुर 32.3, चंबा 32.1, कांगड़ा 31.8, मंडी 27.9, सोलन 27.0, धर्मशाला 27.0, नाहन 26.6, शिमला 24.0, मनाली में 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>