Published On: Mon, Jul 1st, 2024

Himachal Weather: In June The Rain Was Less Than Normal, Heavy Rain Alert For A Week In Many Parts Of The Sta – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Weather: In June the rain was less than normal, heavy rain alert for a week in many parts of the sta

हिमाचल में बारिश के आसार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में जून में बादल सामान्य से 49 फीसदी कम बरसे हैं। 1 से 30 जून तक प्रदेश में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई।  इस अवधि में 102.5 एमएम बारिश को सामान्य माना गया है।  हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा जिलों में काफी कम बारिश हुई। जबकि, शिमला और सोलन में थोड़ी राहत रही।  मौसम विभाग ने पूरे भारत में जून में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया था।  प्रदेश में अलग-अलग स्तरों पर इसकी कमी देखी गई। बारिश कम होने से किसान और  बागवान चिंतित हैं।

बारिश की कमी से कृषि उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। जो मानसून की बारिश पर बहुत अधिक  निर्भर है। इस दौरान सभी 12 जिलों में कम बारिश हुई। हालांकि, जून के अंत में मानसून ने रफ्तार पकड़ी। इस दौरान शिमला  के अलावा कुछ अन्य जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। 2023 की बात करें तो 26 जून तक राज्य में सिर्फ 39.5 मिमी बारिश हुई थी। जो इस अवधि के लिए सामान्य 84.3 मिमी से कम थी, यानी इसमें 53 प्रतिशत की कमी आई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>