Himachal Weather: Imd Heavy Rainfall Alert In Isolated Parts, Many Roads And 301 Power Transformers Down – Amar Ujala Hindi News Live
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 19 से 21 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उधर, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 10:00 बजे तक 146 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इसके अतिरिक्त 301 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 जल आपूति योजनाएं ठप चल रही हैं। सबसे ज्यादा सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर शिमला, कुल्लू, मंडी जिले में प्रभावित हैं।