Himachal Weather: Imd Forecast Of Rainfall In Many Parts Of State, Know The Forecast – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Weather: मंडी-ऊना में लू; शिमला, धर्मशाला समेत चार जिलों में बारिश, पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत Himachal Weather: imd forecast of rainfall in many parts of state, know the forecast](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/03/himachal-weather_8d2b65f45a73d03035c1158187828351.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शिमला में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेशभर में सोमवार को मौसम मिलाजुला रहा। मंडी और ऊना में जहां लू चली, वहीं शिमला, धर्मशाला में बादल झमाझम बरसे। बिलासपुर में भी हल्की बारिश हुई। जिला कुल्लू के अनेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। कांगड़ा, कुल्लू और बंजार में अंधड़ भी चला। कांगड़ा जिला के योल के पास रिन पंचायत में सोमवार शाम को अंधड़ से आम का पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्म चंद (72) निवासी रिन वार्ड नंबर दो के रूप में हुई।
वहीं, बंजार में पेड़ों की टहनियां तक टूट गईं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है। सात जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। प्रदेश के पांच क्षेत्रों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ। हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार दोपहर तक चटक धूप खिली।