Himachal Weather: Heavy Rain In Many Parts Amid Alert, One Day Holiday In Karsog, Know Imd Forecast – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला में यूएस क्लब के पास गिरा पेड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश दर्ज की गई है। करसोग उपमंडल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई मार्गों पर आवाजाही ठप है। खराब मौसम के कारण विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न स्थितियों और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उपमंडल के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में आज एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
वहीं समेज में लापता 33 लोगों को खोजने के लिए जारी सर्च अभियान में बारिश बाधा बन गई है। भारी बारिश के कारण यहां बचाव दल फंसा हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मंगलवार रात को पांवटा साहिब में 116.6, धौलाकुआं 76.5, करसोग 64.2, नाहन 56.1, नारकंडा 44.5, कटौला 44.3, घमरूर 42.8, शिमला 27.8, सोलन 19.0, मंडी 16.2 व चंबा में 14.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
#WATCH | Samej, Himachal Pradesh: Rescue team stuck due to heavy rain
Relief and rescue operations are underway in Rampur’s Samej village after the incident of cloudburst that occurred on August 1 leaving at least 6 people dead. pic.twitter.com/I3XGqXm4Dk
— ANI (@ANI) August 7, 2024