Himachal Weather: Heavy Rain Alert In Some Parts Of Himachal On This Day, Many Roads Blocked Due To Landslides – Amar Ujala Hindi News Live
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 5 सितंबर तक हल्की बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
शाेघी में हाईवे पर आईं दरारें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में जारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक 65 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इसके अतिरिक्त 60 बिजली ट्रांसफार्मर व 18 जल आपूर्ति स्कीमें भी बाधित हैं। सबसे ज्यादा सड़कें कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमाैर जिले में प्रभावित हैं। उधर, माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 5 सितंबर तक हल्की बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 2 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं गुरुवार रात को नयनादेवी में 66.8, जोत 24.4, नंगल डैम 16.4, भराड़ी 16.2, बिलासपुर 15.8, धर्मशाला 12.0, ऊना 13.0 व कांगड़ा में 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।