Himachal Weather: Heavy Rain Alert For Five Days In Many Parts Of Himachal, 33 Percent Less Rain This Month – Amar Ujala Hindi News Live


शिमला में झमाझम बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार रात को कई भागों में बादल झमाझम बरसे। धौलाकुआं में 54.0, कटौला 40.2, नाहन 37.6, पालमपुर 32.0, पांवटा 31.2, सुंदरनगर 26.8 और बैजनाथ में 25.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजधानी शिमला में आज दोपहर बाद बारिश हुई। पूरा शहर धुंध के आगोश में है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है।
Trending Videos