Himachal Weather Forecast Today Imd Alert Heavy Rainfall For Two Days In Chamba Bilaspur Solan Kangra Shimla – Amar Ujala Hindi News Live


बंगाणा में झमाझम बारिश
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक मानसून की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 17 व 18 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में 19.0, मंडी 16.6, रेणुकाजी 15.2, कसोल 13.0, पंडोह 12.0, बिजाही 11.6, पांवटा 8.2, करसोग 8.1, गोहर 7.0, सोलन 4.4, कुफरी 4.0, सराहन 2.0, सैंज 2.0, नाहन 1.2, बंजार 1.0, मशोबरा 0.5 और पच्छाद में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में सोमवार को हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे।
बंगाणा में झमाझम बारिश
उधर, ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दो सप्ताह बाद झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। वहीं पर मक्की, चारी, बाजरा, तिलहन सहित अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित हो सकती है। बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।